13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी भुगतान को लेकर प्रदर्शन

मेराल(गढ़वा). बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन की गढ़वा जिला इकाई ने मंगलवार को मेराल प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन के उपरांत बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त को एक मांगपत्र भेजा गया. इसमें मेराल प्रखंड के चामा गांव में मनरेगा के तहत किये गये सार्वजनिक बगीचा के तालाब […]

मेराल(गढ़वा). बिहार प्रगतिशील मजदूर यूनियन की गढ़वा जिला इकाई ने मंगलवार को मेराल प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन के उपरांत बीडीओ के माध्यम से उपायुक्त को एक मांगपत्र भेजा गया. इसमें मेराल प्रखंड के चामा गांव में मनरेगा के तहत किये गये सार्वजनिक बगीचा के तालाब एवं रोड निर्माण कार्य में मजदूरों के 39974 रुपये बकाये का भुगतान अविलंब करने की मांग की गयी है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि मजदूरी भुगतान नहीं होने पर जब उनके कार्यालय में मजदूरों ने शिकायत की, तो यूनियन कार्यालय द्वारा पिछले 10अप्रैल को ही विवरण के साथ उपायुक्त को इस संबंध में जानकारी दी गयी. इसके बाद 19 जून को पुन: उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को पत्र देकर भुगतान नहीं होने की शिकायत की गयी. लेकिन इसके बाद भी आजतक उक्त मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया. इसमें शिवपति देवी, खुशबुन बीबी, फुलपति देवी, आशा देवी, प्रभा देवी, फुलवा देवी, सुरेश पाल, उदय राम, राजेंद्र विश्वकर्मा, मुनगा देवी, रजनी देवी, गोपाल राम, सुबचनी देवी व सरजू राम सहित कई दर्जन मजदूरों क ी मजदूरी शामिल है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेराल बीडीओ, रोजगार सेवक व बीपीओ से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मजदूरों के खाते में मजदूरी भेजी जा चुकी है. किंतु मजदूरों के मूल खाता संख्या तथा डाकघर के खाता संख्या में अंतर होने के कारण उसका भुगतान नहीं हो सका. इस मौके पर अखिलेश्वर मिश्रा, अवध बिहारी सिंह, राजेश भुइयां, मेहरून बीबी, बुधु भुइयां आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें