जी….बारिश से लौटी किसानों के चेहरे पर मुस्कान

8जीडब्ल्यूपीएच3-बारिश के बाद खेत में लगा पानी गढ़वा. बुधवार को जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों के चेहरे पर चमक ला दी है. यद्यपि इस समय भदई फसल के हिसाब से यह बारिश लाभकारी नहीं है क्योंकि इस समय किसानों के बोये गये तेलहन, दलहन, मकई सहित धान के बीचड़े को अत्यधिक बारिश से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 6:03 PM

8जीडब्ल्यूपीएच3-बारिश के बाद खेत में लगा पानी गढ़वा. बुधवार को जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों के चेहरे पर चमक ला दी है. यद्यपि इस समय भदई फसल के हिसाब से यह बारिश लाभकारी नहीं है क्योंकि इस समय किसानों के बोये गये तेलहन, दलहन, मकई सहित धान के बीचड़े को अत्यधिक बारिश से नुकसान हो रहा है. बावजूद काफी दिनों से प्यासे गढ़वा जिले के इलाके में मूसलाधार बारिश किसानों को अच्छी लग रही है. मूसलाधार बारिश से जिले के नीचे चले गये पानी के स्तर को ऊपर आने से भी लोग खुश हैं. विदित हो कि पिछले चार वर्षों से सुखाड़ की मार झेल रहे किसानों को इस वर्ष उम्मीद की किरण दिख रही है. बुधवार को खबर भेजे जाने तक 55 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी. जानकारी के अनुसार जुलाई महीने में अब तक 109 एमएम बारिश हो चुकी है. जबकि जून महीने में 135.6 एमएम बारिश हुई है.

Next Article

Exit mobile version