प्रेमी युगल की शादी करायी गयी
11जीडब्ल्यूपीएच8-प्रेमी युगल की शादी कराते ग्रामीण डंडई(गढ़वा). डंडई निवासी स्वर्गीय नन्हकू साव की पुत्री मनीषा कुमारी (20) व मोती साव के पुत्र सोमरू साव (23)की शादी शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने करायी. गुरुवार को दोनों को ग्रामीणों ने रात्रि में गणेश्वर ठाकुर के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. दोनों के पकड़े जाने पर […]
11जीडब्ल्यूपीएच8-प्रेमी युगल की शादी कराते ग्रामीण डंडई(गढ़वा). डंडई निवासी स्वर्गीय नन्हकू साव की पुत्री मनीषा कुमारी (20) व मोती साव के पुत्र सोमरू साव (23)की शादी शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने करायी. गुरुवार को दोनों को ग्रामीणों ने रात्रि में गणेश्वर ठाकुर के घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. दोनों के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने दोनों के माता-पिता को बुलाया, जहां दोनों की शादी कराने के लिए शनिवार का समय तय किया गया. इसी निर्णय के बाद शनिवार को दोनों की शादी हरिहर मंदिर में करायी गयी. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. बताया गया कि दोनों के बीच लगभग तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच लड़का ने आज से तीन माह पहले लड़की को एक मोबाइल दिया था. लड़की के पास मोबाइल देखने पर उसकी मां ने दोनों को डांट फटकार कराया गया था. इस मौके पर राजू प्रसाद, कृष्णा साव, चंद्रशेखर प्रसाद, हसन अंसारी, कृष्णा ठाकुर, अनिल मेहता, कुलदीप मेहता सहित महिलाएं भी उपस्थित थीं.