कुत्तों के काटने से 100 पशु घायल

मेराल(गढ़वा). मेराल में आवारों कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. उनके काटने से अब तक करीब 100 पशु घायल हो चुके हैं. सभी को मेराल पशु चिकित्सा केंद्र में रैबीज का इंजेक्शन दिया गया है. बताया गया कि आठ से 10 की संख्या में आवारा कुत्ते मेराल प्रखंड के गोंदा, रेजो, करकोमा, लखया, बाना आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:04 PM

मेराल(गढ़वा). मेराल में आवारों कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. उनके काटने से अब तक करीब 100 पशु घायल हो चुके हैं. सभी को मेराल पशु चिकित्सा केंद्र में रैबीज का इंजेक्शन दिया गया है. बताया गया कि आठ से 10 की संख्या में आवारा कुत्ते मेराल प्रखंड के गोंदा, रेजो, करकोमा, लखया, बाना आदि गांवों में घूम रहे हैं. यहां वे किसानों के पालतू गाय, बछड़ा, बकरी को निशाना बना रहे हैं. ये मेराल प्रखंड मुख्यालय सहित दर्जनों गांव में झुंड बना कर दिन में निकलते हैं. कुत्तों के काटने से रमेश प्रजापति, परमेशिया देवी, विकास कुमार, अख्तर अंसारी, रामेश्वर प्रजापति, रामप्रीत राम, अवधेश राम, अवध किशोर चौबे आदि के पशु जख्मी हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version