बरसात में आंखों का रखें ख्याल : डॉ सुशील

11जीडब्लूपीएच2-डॉ सुशील कुमार की तसवीरगढ़वा. बरसात के दिनों में बारिश के पानी व पसीने से आंखों में इंफेक्शन बढ़ जाता है. ऐसे में आंखों की देखभाल की काफी जरूरत है. आंख के चिकित्सक डॉ सुशील कुमार ने आंखों की समुचित देखभाल तथा इंफेक्शन से बचाव व इसके रोकथाम के बारे में बताया. शहर के मेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:04 PM

11जीडब्लूपीएच2-डॉ सुशील कुमार की तसवीरगढ़वा. बरसात के दिनों में बारिश के पानी व पसीने से आंखों में इंफेक्शन बढ़ जाता है. ऐसे में आंखों की देखभाल की काफी जरूरत है. आंख के चिकित्सक डॉ सुशील कुमार ने आंखों की समुचित देखभाल तथा इंफेक्शन से बचाव व इसके रोकथाम के बारे में बताया. शहर के मेन रोड स्थित मधेशिया कंप्लेक्स में डॉ सुशील कुमार ने बताया कि इन दिनों कंजक्टिवाइटिस नामक इंफेक्शन से अपने आंखों का बचाव करना काफी आवश्यक है. आंख में इंफेक्शन हो जाने के बाद दो-तीन बार साफ एवं ठंडे पानी से आंखों पर छींटा मार कर धोयें. इससे राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस इंफेक्शन के बाद आंख लाल हो जाता है, दर्द बढ़ जाता है और आंख सटने लगता है. यह इंफेक्शन बच्चे, बूढ़े व जवान किसी को हो सकता है. ऐसा होने पर तत्काल नजदीकी आंख के डॉक्टर से मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कामकाजी लोगों को सड़कों पर निकलने से पूर्व चश्मा लगाना चाहिए. इससे धूलकणों में शामिल कीटणुओं से बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि इंफेक्शन के बाद उस व्यक्ति का चश्मा, तौलिया व रूमाल का इस्तेमाल दूसरे लोगों को नहीं करना चाहिए. डॉ कुमार ने कहा कि बिना चिकित्सक के परामर्श के आंखों में किसी भी तरह का दवा न डालें, इससे आंखों को नुकसान हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version