निर्माण पर रोक लगाने की मांग
गढ़वा. शहर के रांकी मुहल्ला निवासी संजय प्रसाद ने अपने पड़ोसी पर धारा 144 के उल्लंंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.संजय प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा सात जुलाई को अनुमंडलाधिकारी के यहां आवेदन देकर खाता संख्या 132 प्लॉट 917 व 918 रकबा चार डिसमिल भूमि पर धारा 144 लगाने की […]
गढ़वा. शहर के रांकी मुहल्ला निवासी संजय प्रसाद ने अपने पड़ोसी पर धारा 144 के उल्लंंघन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.संजय प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा सात जुलाई को अनुमंडलाधिकारी के यहां आवेदन देकर खाता संख्या 132 प्लॉट 917 व 918 रकबा चार डिसमिल भूमि पर धारा 144 लगाने की मांग की है और उनके पड़ोसी कुशचंद कश्यप द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने बताया कि आठ जुलाई को एसडीओ कार्यालय से निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए स्थानीय थाना को निर्देशित किया गया और जांचोपरांत प्रतिवेदन की मांग की है. इसके बावजूद उक्त लोग दबंगई दिखाते हुए निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं. उन्होंने प्रशासन से मामले में रोक लगाने की मांग की है.