2…कलवार युवा मंच ने पौधरोपण किया

12जीडब्लूपीएच2-पौधरोपण करते मंच के लोगगढ़वा. गढ़वा जिला कलवार युवा मंच के तत्वावधान में रविवार को दलेली पंचमुखी मंदिर में पौधरोपण किया गया. मंच ने मंदिर परिसर में 25 फलदार पौधे लगाये. इस मौके पर मंच के लोगोेंं ने बताया कि मंच द्वारा पिछले तीन माह से इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 6:05 PM

12जीडब्लूपीएच2-पौधरोपण करते मंच के लोगगढ़वा. गढ़वा जिला कलवार युवा मंच के तत्वावधान में रविवार को दलेली पंचमुखी मंदिर में पौधरोपण किया गया. मंच ने मंदिर परिसर में 25 फलदार पौधे लगाये. इस मौके पर मंच के लोगोेंं ने बताया कि मंच द्वारा पिछले तीन माह से इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर मंच के लोगों ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन का आधार है. वृक्ष के बिना इंसान के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. कहा कि पौधरोपण के लिए मंच पूरे जिले में एक जागरूकता अभियान चला कर लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक करेगा. इस मौके पर भाष्कर जायसवाल, राहुल जायसवाल, उत्तम जायसवाल, राकेश जायसवाल, अरविंद जायसवाल, शिवम जायसवाल, जयराम जायसवाल, गौरव कुमार, संदीप जायसवाल, आनंद बजाज, सोनू सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version