केंद्रीय पर्यवेक्षक ने 12 विद्यालयों का निरीक्षण किया

गढ़वा. भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय से गढ़वा पहुंचे पर्यवेक्षक अंकित सक्सेना ने रविवार को गढ़वा जिले के एक दर्जन से ज्यादा विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेराल, रमना व नगरऊंटारी प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां शौचालय, प्रयोगशाला, विद्यालय परिसर आदि मंे गंदगी की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान वैसे विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:05 PM

गढ़वा. भारत सरकार पर्यावरण मंत्रालय से गढ़वा पहुंचे पर्यवेक्षक अंकित सक्सेना ने रविवार को गढ़वा जिले के एक दर्जन से ज्यादा विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेराल, रमना व नगरऊंटारी प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां शौचालय, प्रयोगशाला, विद्यालय परिसर आदि मंे गंदगी की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान वैसे विद्यालय जहां सफाई नहीं की गयी थी, वहां के शिक्षकों को फटकार लगायी तथा 24 घंटे के अंदर परिसर की स्थिति बदलने के निर्देश दिये. श्री सक्सेना ने नगरऊंटारी प्लस टू विद्यालय में शौचालय एवं प्रयोगशाला में गंदगी देख कर वहां के प्राचार्य पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सोमवार तक यदि शौचालय पूरी तरह से साफ नहीं हुआ, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि श्री सक्सेना के निरीक्षण को लेकर सभी विद्यालयों क ो रविवार को भी खुली रखने के निर्देश दिये गये थे.पर्यवेक्षक ने इसकी भी जांच की कि विद्यालय खुले हैं या नहीं. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम, सहायक अभियंता आदि भी उपस्थित थे. रिपोर्ट-पीयूष तिवारी