चोरी की सात लैपटॉप के साथ तीन पकड़ाये(फोटो)
12जीडब्ल्यूपीएच7-गिफ्तार अपराधियों के साथ एसडीपीओ, थाना प्रभारी व अन्य मेराल(गढ़वा). मेराल स्थित जेपी तकनीकी सामुदायिक महाविद्यालय से नौ जून को लैपटॉप आदि की हुई चोरी की घटना का खुलासा कर लिया गया है. इस घटना में शामिल सभी तीन अपराधियों को चोरी की सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को मेराल थाना […]
12जीडब्ल्यूपीएच7-गिफ्तार अपराधियों के साथ एसडीपीओ, थाना प्रभारी व अन्य मेराल(गढ़वा). मेराल स्थित जेपी तकनीकी सामुदायिक महाविद्यालय से नौ जून को लैपटॉप आदि की हुई चोरी की घटना का खुलासा कर लिया गया है. इस घटना में शामिल सभी तीन अपराधियों को चोरी की सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को मेराल थाना में पत्रकार वार्ता करते हुए एसडीपीओ श्रीराम समद ने बताया कि लगमा निवासी संजय राम, उत्कर्ष पांडेय एवं मदन कुमार साव ने मिल कर महाविद्यालय से चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उनके पास से जमीन से संबंधित कार्यों में उपयोग किये जा रहे सात लैपटॉप, एक प्रिंटर, यूपीएस सहित माउस, कीबोर्ड, केबल आदि बरामद कर लिये गये हैं. उन्होंने बताया कि नौ जून को संजय राम ने रस्सी के सहारे चहारदीवारी पार करके महाविद्यालय में प्रवेश किया था. उसने पहले से ही गढ़वा से कमरे का डुप्लीकेट चाबी बना रखा था. उसी के सहारे दरवाजा खोल कर अपने अन्य साथियों को अंदर प्रवेश कराया और सामग्री लेकर चंपत हो गया. उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि संजय राम चोरी के लैपटॉप का उपयोग कर रहा है.सूचना के बाद संजय राम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. जिसमें उसने अन्य दो साथियों का नाम बताया. उसकी निशानदेही पर हुई छापामारी के बाद उत्कर्ष उर्फ सोनू पांडेय व मदन साव के घर से चोरी की सभी सामग्री बरामद कर ली गयी. उन्होंने बताया कि लैपटॉप का उपयोग खतियान को ऑन लाइन करने में किया जा रहा था. इस अभियान में थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा, एसआइ विनोद सिंह, सुदर्शन सिंह, शंभु सिंह आदि ने सक्रिय योगदान दिया.