मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत

रंका(गढ़वा). रंका थाना के तेनुडीह गांव में दो सप्ताह पूर्व जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में घायल गनीफ अंसारी(45) की मौत रिम्स में इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. परिजनों ने गांव के ही उमत रसूल, ताजुद्दीन अंसारी, कलाम अंसारी, मनीफ अंसारी, रोज मोहम्मद अंसारी, मुबारक अंसारी, तइब अंसारी पर मारपीट करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 7:05 PM

रंका(गढ़वा). रंका थाना के तेनुडीह गांव में दो सप्ताह पूर्व जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में घायल गनीफ अंसारी(45) की मौत रिम्स में इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. परिजनों ने गांव के ही उमत रसूल, ताजुद्दीन अंसारी, कलाम अंसारी, मनीफ अंसारी, रोज मोहम्मद अंसारी, मुबारक अंसारी, तइब अंसारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व रंका थाना में मारपीट का प्राथमिकी दर्ज करने गये थे. परंतु थाना प्रभारी ने केस दर्ज नहीं किया.