ओके….दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

13जीडब्ल्यूपीएच6-इफ्तार में शामिल रोजेदारधुरकी(गढ़वा).धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित मदरसा गौसिया नुरिया के परिसर में कांग्रेस पार्टी ने इफ्तार पार्टी दी. इसमें कांग्रेसी नेता उमाशंकर चौबे शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इफ्तार में शामिल होकर मैं काफी प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं. इससे समाज में भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ता है. समाज के दोनों समुदायों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 7:05 PM

13जीडब्ल्यूपीएच6-इफ्तार में शामिल रोजेदारधुरकी(गढ़वा).धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित मदरसा गौसिया नुरिया के परिसर में कांग्रेस पार्टी ने इफ्तार पार्टी दी. इसमें कांग्रेसी नेता उमाशंकर चौबे शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इफ्तार में शामिल होकर मैं काफी प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं. इससे समाज में भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ता है. समाज के दोनों समुदायों के बीच संबंध मजबूत होता है. यह पुनीत कार्य है. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर औबेदुल्लाहक अंसारी, पलामू लोकसभा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बिट्टू पाठक, उपाध्यक्ष राहुल दूबे, महासचिव निरंजन मेहता, जमाल अंसारी, बेलाल अंसारी, जयाउल हक अंसारी, सलीम अंसारी, मुखिया महबूब अंसारी, रमजान अंसारी सहित 700 रोजेदारों ने इफ्तार में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version