धुरकी(गढ़वा). वन विभाग ने शिवरी ग्राम में तीन टोले पर एक ड्राम व बरतन सेट व का वितरण किया गया. इस मौके पर वन विभाग के सीसीएफ राजीव कुमार राय ने बताया कि इन बरतनों पर टोले का सामूहिक अधिकार होगा. इससे सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को आपस में जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से पौधरोपण की भी अपील की. उन्होंने कहा कि पौधरोपण से क्षेत्र में हरियाली कायम होती है व पर्यावरण शुद्ध होता है. इस अवसर पर डीएफओ संजय सिन्हा, नगर रेंजर आफिसर श्यामा चरण तिवारी, वनपाल नरेश कुमार, जिन लोगों को नंद किशोर यादव, शोभनाथ यादव, नगीना भुइयां, लल्लू यादव, सुरेश गौड़, रामस्वरूप गौड़, सुरजदेव गौड़ आदि उपस्थित थे.
ओके....ग्रामीणों के बीच बरतन सेट का वितरण
धुरकी(गढ़वा). वन विभाग ने शिवरी ग्राम में तीन टोले पर एक ड्राम व बरतन सेट व का वितरण किया गया. इस मौके पर वन विभाग के सीसीएफ राजीव कुमार राय ने बताया कि इन बरतनों पर टोले का सामूहिक अधिकार होगा. इससे सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपयोग किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है