3…सैकड़ों लोग हुए शामिल

गढ़वा. झामुमो द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह में राजद, बसपा व भाजप को छोड़ कर 100 से अधिक लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. सभी को हेमंत सोरेन ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया. शामिल होनेवालों में राजद के डॉ मकबूल आलम, नूर आलम, इदरीश अंसारी, आशिक अंसारी, महिला मोरचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:05 PM

गढ़वा. झामुमो द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह में राजद, बसपा व भाजप को छोड़ कर 100 से अधिक लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. सभी को हेमंत सोरेन ने माला पहना कर पार्टी में शामिल कराया. शामिल होनेवालों में राजद के डॉ मकबूल आलम, नूर आलम, इदरीश अंसारी, आशिक अंसारी, महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी, चिनिया के बंशीधर यादव, बबनू सिंह, अवधेश यादव, विरेंद्र यादव, असलम अंसारी, धनपत सिंह, रंका के बनारसी सोनी, शाह मोहम्मद, रमकंडा के पेनवा लकड़ा, अजय तिर्की, विनोद यादव, देवेंद्र तिवारी, द्वारिका मेहता, हेमं उरांव, राजकुमार सिंह, संजय चंद्रवंशी, फुलचंद कच्छप, भाजपा के आनंद कश्यप, विरेंद्र कश्यप, संतोष गुप्ता, मेराल के मनोज कु मार लाल, सुदामा ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, बसपा के मंसूर अंसारी, खलील शेख आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version