8…किसान का बेटा भी बनेगा अधिकारी : माइकल

14जीडब्ल्यूपीएच9-संबोधित करते माइकल मिंजगढ़वा. प्रतिभा सम्मान समारोह में अपना उदगार व्यक्त करते हुए भारतीय स्टेट बैंक गढ़वा के मुख्य शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक माइकल मिंज ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों के प्रति ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के प्रति भी अपनी जिम्मेवारी व जवाबदेही निभाता है. उन्होंने कहा कि अब किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:06 PM

14जीडब्ल्यूपीएच9-संबोधित करते माइकल मिंजगढ़वा. प्रतिभा सम्मान समारोह में अपना उदगार व्यक्त करते हुए भारतीय स्टेट बैंक गढ़वा के मुख्य शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक माइकल मिंज ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ अपने ग्राहकों के प्रति ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के प्रति भी अपनी जिम्मेवारी व जवाबदेही निभाता है. उन्होंने कहा कि अब किसान का बेटा भी अधिकारी बन सकता है. इसके लिए बैंक एजुकेशन लोन उपलब्ध कराने के लिये तत्पर है. पिछले वर्ष एसबीआइ ने 69 छात्रों को एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया. इस वर्ष भी ऐसे कई छात्रों को ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि गरीब व मेधावी विद्यार्थियों क ो प्रोत्साहित करने की जरूरत है, तभी राज्य का विकास हो सकता है. प्रभात खबर द्वारा यह आयोजन गढ़वा जिले के लिए गौरव की बात है. सभी विद्यार्थी परिश्रम करके अपने माता-पिता, गांव, समाज व जिला का नाम रोशन करें और देश के विकास की भागीदारी में अपनी भूमिका निभायें.

Next Article

Exit mobile version