12…प्रतिभाओं से भरा पड़ा है गढ़वा: यूएस चौबे
14जीडब्ल्यूपीएच29-संबोधित करते यूएस चौबेगढ़वा. गढ़वा जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है सिर्फ उसको तरासने की. पलामू साइंस सेंटर डालटेनगंज के निदेशक यूएस चौबे ने प्रतिभा सम्मान समारोह पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास होगा. जब तक शिक्षित समाज नहीं होगा, तब तक समाज के विकास […]
14जीडब्ल्यूपीएच29-संबोधित करते यूएस चौबेगढ़वा. गढ़वा जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है सिर्फ उसको तरासने की. पलामू साइंस सेंटर डालटेनगंज के निदेशक यूएस चौबे ने प्रतिभा सम्मान समारोह पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास होगा. जब तक शिक्षित समाज नहीं होगा, तब तक समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती.