दुर्घटना में बच्ची की मौत
मझिआंव (गढ़वा). मझिआंव-गढ़वा मुख्य पथ स्थित बकोइया गांव में छह वर्षीय सरोजनी कुमारी की मौत मोटरसाइकिल के धक्के से हो गयी. वह गढ़वा थाना के गांगी गांव निवासी विदेशी चौधरी की पुत्री थी. वह कुछ समय से अपने मामा विनोद चौधरी के घर बकोइया में रह रही थी. बताया गया कि वह सड़क किनारे खेल […]
मझिआंव (गढ़वा). मझिआंव-गढ़वा मुख्य पथ स्थित बकोइया गांव में छह वर्षीय सरोजनी कुमारी की मौत मोटरसाइकिल के धक्के से हो गयी. वह गढ़वा थाना के गांगी गांव निवासी विदेशी चौधरी की पुत्री थी. वह कुछ समय से अपने मामा विनोद चौधरी के घर बकोइया में रह रही थी. बताया गया कि वह सड़क किनारे खेल रही थी. इसी बीच गढ़वा की तरफ से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसे धक्का मार दिया. परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में ले गये, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है.