खिताब पर मझिआंव की टीम का कब्जा
चिनिया (गढ़वा) : नीलांबर–पीतांबर स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल चिनिया प्रखंड कार्यालय के समीप मैदान में खेला गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो के केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को किक मार कर किया. पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला चिनिया व […]
चिनिया (गढ़वा) : नीलांबर–पीतांबर स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल चिनिया प्रखंड कार्यालय के समीप मैदान में खेला गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो के केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व गेंद को किक मार कर किया. पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला चिनिया व मझिआंव के बीच खेला गया.
इसमें मझिआंव की टीम ने रोमांचक मुकाबले में चिनिया को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय भंडरिया एवं चिनिया के बीच खेले गये खिताबी भिड़ंत में चिनिया की टीम ने भंडरिया को 1-0 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा किया.
मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने विजेता टीम को 31 हजार नकद एवं शील्ड तथा उपविजेता को 21 हजार नकद एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया. साथ ही टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली आठ टीमों को जर्सी व पैंट दिया गया.
मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि अब गांव की प्रतिभाएं महानगरों में अपना जाैहर दिखायेंगे. इस आयोजन का उद्देश्य गांव की प्रतिभाओं को सामने ला कर उन्हें राज्य व देश स्तर पर उभारने का है. प्रतियोगिता से युवाओं को खेल में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलेगा.
मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तुलसी सिंह खरवार, युवा जिलाध्यक्ष मेदनी खां, केंद्रीय सदस्य नसीम अख्तर, जिला सचिव मनोज ठाकुर, कोषाध्यक्ष परेश तिवारी, जिला प्रवक्ता धीरेंद्र चौबे, जिप सदस्य मूंगा साह, खेल समिति के अध्यक्ष रामनाथ तूरी, लाल मोहम्मद खां, यासीन मल्लिक, हीरामन सिंह, हाफीज तबीब सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मैच में रेफरी की भूमिका मुमताज खां एवं उमाशंकर सिंह ने निभायी.