इफ्तार पार्टी का आयोजन
गढ़वा. शहर के बलि शाह लेन स्थित रंगोली प्रतिष्ठान में रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रो रमन केसरी ने कहा कि हमें सभी पर्व व त्योहारों को मिल कर मनानी चाहिए. इस अवसर पर ईश्वरचंद, मो इसराइल, हाजी शहाबुद्दीन, मो सलीम टेलर, राज टेलर, आंचल टेलर, रानी […]
गढ़वा. शहर के बलि शाह लेन स्थित रंगोली प्रतिष्ठान में रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रो रमन केसरी ने कहा कि हमें सभी पर्व व त्योहारों को मिल कर मनानी चाहिए. इस अवसर पर ईश्वरचंद, मो इसराइल, हाजी शहाबुद्दीन, मो सलीम टेलर, राज टेलर, आंचल टेलर, रानी टेलर, इम्त्याज ग्यासुद्दीन अहमद, मो कलाम, कल्लू आदि उपस्थित थे.