क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

14जीडब्ल्यूपीएच21-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते शैलेंद्र पाठक व अन्य गढ़वा. सोमवार को गढ़वा नवोदय विद्यालय में क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में झारखंड, पश्चिम बंगाल व बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:07 PM

14जीडब्ल्यूपीएच21-खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते शैलेंद्र पाठक व अन्य गढ़वा. सोमवार को गढ़वा नवोदय विद्यालय में क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में झारखंड, पश्चिम बंगाल व बिहार के 115 पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. सोमवार को प्रतियोगिता क ा उदघाटन मैच 55 किलो भार वर्ग में जहानाबाद के विकास कुमार व लोहरदगा के विनोद कुमार के बीच खेला गया, जिसमें विनोद कु मार ने विकास को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता के पहले दिन 55 व 60 किलो भार वर्ग में कुश्ती कराया गया. जिसमें कुल 54 पहलवानों ने भाग लिया. इसमें 27 पहलवानों ने मुकाबला जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. इस मौके पर गढ़वा जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा, कोषाध्यक्ष जुनाहुद्दीन खान, वरीय उपाध्यक्ष उदय तिवारी, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बीके श्रीवास्तव, खेल शिक्षक वीवी कुमार, लातेहार के खेल शिक्षक झाजी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version