जी…विश्व युवा कौशल दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

15जीडब्ल्यूपीएच11- मंचासीन उपायुक्त व अन्य हेडलाइन…हुनरमंद बनें, स्वरोजगार अपनायें गढ़वा. विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर जिला प्रशासन एवं रूरल इंप्रुवमेंट चैरिटी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्थानीय स्वरोजगार व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र प्रखंड कार्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण लिए प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित थे. कार्यक्र म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:06 PM

15जीडब्ल्यूपीएच11- मंचासीन उपायुक्त व अन्य हेडलाइन…हुनरमंद बनें, स्वरोजगार अपनायें गढ़वा. विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर जिला प्रशासन एवं रूरल इंप्रुवमेंट चैरिटी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्थानीय स्वरोजगार व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र प्रखंड कार्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण लिए प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित थे. कार्यक्र म का उदघाटन उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों से कहा गया कि वर्तमान समय में सभी को नौकरी देना संभव नहीं है. ऐसे में युवक कौशल का विकास करें और हुनरमंद बन कर स्वरोजगार अपनायें. कहा गया कि भारत युवाओं का देश हैं. इसलिये जबतक युवा अपने पैरों पर खड़ा नहीं होंगे, देश का विकास नहीं हो सकता. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीराम तिवारी, एलडीएम रंजीत सिंह, नाबार्ड डीडीएम डीटी लुगुन, एपीओ सियाजानकी सिंह, जितेंद्र कुमार, रूरल इंप्रुवमेंट चैरिटी के धर्मेंद्र उपाध्याय, युगल किशोर साथी, संतोष चौबे आदि उपस्थित थे. संचालन जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी ने किया.

Next Article

Exit mobile version