जी…ईद को लेकर शांति समिति की बैठक

15जीडब्ल्यूपीएच14- बैठक करते एसडीओ व अन्य रंक ा(गढ़वा). ईद को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर रंका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ जावेद अनवर ईदरिशी की अध्यक्षता में की गयी. इसमें ईद का त्योहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि पूरी दुनिया में ईद भाईचारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:06 PM

15जीडब्ल्यूपीएच14- बैठक करते एसडीओ व अन्य रंक ा(गढ़वा). ईद को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर रंका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ जावेद अनवर ईदरिशी की अध्यक्षता में की गयी. इसमें ईद का त्योहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि पूरी दुनिया में ईद भाईचारे के साथ मनाया जाता है. यहां भी आपस में समरस्ता बनाकर ईद मनाया जायेगा. 22 और 23 जुलाई को होनेवाले जलसा एवं कव्वाली के दिन गश्ती की जायेगी. बैठक में बीडीओ नरेश रजक, पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रमुख ज्योति लकड़ा, डॉ अलख निरंजन सिन्हा, बीडीसी पारसनाथ पांडेय, सुरेश पांडेय, दिनबंधु पांडेय, रामप्रसाद यादव, सदर शोयब खलीफा, जलील खलीफा, जैनुल्लाह अंसारी, हुसैनी अंसारी, सुमन सिंह, किशोर कुमार, उत्तम पांडेय, संजय सिन्हा, अजय २सिंह, भरत लाल चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version