बैंक कैशियर की हत्या का सरगना गिरफ्तार

गढ़वा : पुलिस ने वनांचल ग्रामीण बैंक की टाटीदीरी शाखा के कैशियर जयनील पांडेय की हत्या के मुख्य आरोपी जउल अंसारी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. वह रंका स्थित खपरो गांव का निवासी है. जउल ने ही जयनील पांडेय को गोली मारी थी. पहचान मिटाने के लिए शव पर तेजाब डाल दिया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 7:38 AM
गढ़वा : पुलिस ने वनांचल ग्रामीण बैंक की टाटीदीरी शाखा के कैशियर जयनील पांडेय की हत्या के मुख्य आरोपी जउल अंसारी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. वह रंका स्थित खपरो गांव का निवासी है. जउल ने ही जयनील पांडेय को गोली मारी थी.
पहचान मिटाने के लिए शव पर तेजाब डाल दिया था. अपहरण के बाद जयनील पांडेय के परिजनों ने जउल को ही फिरौती के रूप में दो लाख रुपये दिये थे. इस बीच जउल की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य आरोपी खपरो के छोटू अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया है. जउल के पास से फिरौती के 29 हजार रुपये व छोटू के पास से 30 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.
हत्या के बाद भाग गया था दिल्ली : एसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सोमवार को दिल्ली जाकर जउल अंसारी को पकड़ा. जउल एक सैलून से लौट रहा था. पूछताछ में उसने जयनील पांडेय के अपहरण व हत्या में शामिल अपने दूसरे साथी खपरो के ही छोटू अंसारी व सद्दाम अंसारी के बारे में बताया. छोटू को घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. सद्दाम अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.
पहले भी फिरौती लेकर हत्या कर चुका है जउल : जउल ने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि फिरौती के रूप में मिले दो लाख रुपये मिलने के बाद उसने छोटू, सद्दाम, निरंजन व श्रवण के बीच बराबर-बराबर बांटा था.
निरंजन व श्रवण की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. सरगना जउल ने बताया कि फिरौती के लिए वह पहले भी कई लोगों का अपहरण कर चुका है. फिरौती लेने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए अपहृत की हत्या कर देता है. पूर्व में चिनिया से दो लोगों के अपहरण व हत्या की घटना में वह शामिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version