रमना (गढ़वा) : दशहरा को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख उर्मिला देवी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें पूजा के दौरान शराब की बिक्री पर रोक लगाने, पूजा पंडाल के रास्ते का अतिक्रमण हटाने, मनचलों व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने तथा पूजा समिति के सभी अध्यक्ष व सचिव का मोबाइल नंबर थाना को देने की बात कही गयी.
बैठक में थाना प्रभारी नरेश यादव, उप प्रमुख अखिलेश पासवान सहित सभी बीडीसी, मुखिया आदि उपस्थित थे.