एक की मौत, दो घायल

बाइक ने पोल में टक्कर मारी गढ़वा : गढ़वा–शाहपुर मार्ग पर तिलदाग मोड़ के पास हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो घायल हो गये. मृतक कुंदन साव (20वर्ष) गढ़वा थाना के टंडवा भगलपुर मुहल्ला का निवासी था. जबकि घायल महिपाल साव एवं प्रमुख साव उसी मुहल्ले का निवासी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 1:22 AM

बाइक ने पोल में टक्कर मारी

गढ़वा : गढ़वाशाहपुर मार्ग पर तिलदाग मोड़ के पास हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो घायल हो गये. मृतक कुंदन साव (20वर्ष) गढ़वा थाना के टंडवा भगलपुर मुहल्ला का निवासी था.

जबकि घायल महिपाल साव एवं प्रमुख साव उसी मुहल्ले का निवासी हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्रमुख साव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स के लिये रेफर कर दिया गया. समाचार के अनुसार तीनों व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से मेदिनीनगर से गढ़वा रहे थे.

इसी बीच तिलदाग मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पोल में धक्का मार दिया. इससे कुंदन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. एक अन्य घटना में रमना थाना के चटनिया गांव निवासी सोमनाथ पासवान की पत्नी उर्मिला देवी कमांडर जीप से गिर कर घायल हो गयी.

उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. घटना की सूचना पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी एवं विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी ने अस्पताल पहुंचकर दोनों का हालचाल लिया.

Next Article

Exit mobile version