डीएसपी आवास उड़ानेवाला नक्सली कमांडर गिरफ्तार
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने बरडीहा के झरहा जंगल से तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के सबजोनल कमांडर अशोक मेहता उर्फ अक्षय उर्फ निर्भयजी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से देसी राइफल, मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, 2200 रुपये नकद व मोबाइल बरामद किया गया है. उसने बिहार में डुमरिया थाना को उड़ाने, हरिहरगंज में डीएसपी […]
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने बरडीहा के झरहा जंगल से तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के सबजोनल कमांडर अशोक मेहता उर्फ अक्षय उर्फ निर्भयजी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से देसी राइफल, मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, 2200 रुपये नकद व मोबाइल बरामद किया गया है.
उसने बिहार में डुमरिया थाना को उड़ाने, हरिहरगंज में डीएसपी आवास उड़ाने व कमलेश सिंह के आवास पर हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
पलामू, गढ़वा में तीन दर्जन मामले दर्ज : एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि नक्सली निर्भयजी की बिहार व झारखंड में हुए कई कांडों में संलिप्तता रही है. गढ़वा व पलामू में उसके खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वह वर्ष 2004 से 2008 तक भाकपा माओवादी से जुड़ा हुआ था.
इसके बाद एक वर्ष तक जेल में रहा. वहां से निकलने के बाद टीपीसी से जुड़ा और सबजोनल कमांडर बन कर उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया. पूछताछ में उससे कई अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है. एसपी ने बताया कि निर्भयजी की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर जीतेंद्र ठाकुर, बरडीहा थाना प्रभारी प्रकाश रजक, विशुनपुरा थाना प्रभारी निरंजन तिवारी व सीआरपीएफ की टुकड़ी को लेकर टीम गठित की गयी थी.
इन घटनाओं में शामिल था
– बिहार में डुमरिया थाना उड़ाया था
– हरिहरगंज में डीएसपी आवास उड़ाया था
– कमलेश सिंह के आवास पर हमला किया था