शिक्षक अपने कर्तव्यों को समङों

गढ़वा : विद्यालय प्रबंधन विकास समिति की ओर से उच्च विद्यालय के शिक्षकों व अध्यक्ष के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. रामासाहू आर्यवैदिक उच्च विद्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विद्यालय को गतिमान करने व अपनी पूर्ण भागीदारी देने पर प्रशिक्षित किया गया. इस मौके पर मास्टर ट्रेनरों ने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 8:44 AM
गढ़वा : विद्यालय प्रबंधन विकास समिति की ओर से उच्च विद्यालय के शिक्षकों व अध्यक्ष के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. रामासाहू आर्यवैदिक उच्च विद्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विद्यालय को गतिमान करने व अपनी पूर्ण भागीदारी देने पर प्रशिक्षित किया गया. इस मौके पर मास्टर ट्रेनरों ने उन्हें बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की पद्धति से अवगत कराया.
इसका उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने किया. इस मौके पर डीइओ ने कहा कि शिक्षकों को विद्यालय के प्रति अपने कर्तव्य व दायित्वों को समझना होगा.
उन्हें जो दायित्व मिला है, उसे पूरा करते हुए बच्चों के विकास पर ध्यान दें. इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में मनोज चौधरी, राकेश तिवारी, ध्रुव नारायण झा, अखिलेश दुबे, अरविंद कुमार, कामेश्वर पांडेय उपस्थित थे. प्रशिक्षण में सभी विद्यालयों के अध्यक्ष सहित तीन-तीन लोगों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version