रामगढ़: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन झारखंड चेप्टर के चेयरपर्सन गोविंद पी मेवाड़ ने रामगढ़ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की पिछले वर्ष के नवंबर माह की तुलना में इस वर्ष 2023 के नवंबर माह में खुदरा वाहनों की बिक्री 53.20% बढ़कर 75327 ईकाई हो गयी हैं. नवंबर माह में वाहन की बिक्री के सभी रिकॉर्ड को न केवल तोड़ा है. अपितु कोविड के पहले की बिक्री की ओर झारखंड का वाहन व्यवसाय बढ़ता दिख रहा है. वहीं पिछले वर्ष 2022 के नवंबर माह में 49168 ईकाई की ही बिक्री हुई थी.
झारखंड स्तर पर दो पहिया वाहन नवंबर 23 में 58.26% की बढ़त के साथ 63696 इकाई की बिक्री हुई. तीन चक्का वाहन नवंबर 23 में 40.83% की बढ़त को दर्शाते हुए 2487 ईकाई की बिक्री दर्ज की है. कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री नवंबर 23 में 5.57 % की बढ़त बनाते हुए इसने 1574 इकाई की बिक्री दर्ज कि है. यात्री वाहन ने झारखंड में इस वर्ष नवम्बर माह में 44.23 % की बढ़त बनाते हुए 6783 इकाई की बिक्री दर्ज की है. टैक्टर की बिक्री में इनवंबर 23 में 18.11% की गिरावट के साथ मात्र 787 इकाई ही हुई है. उन्होंने कहा कि उपरोक्त आंकड़े बता रहे हैं कि नवंबर 22 की अपेक्षा नवंबर 23 में ट्रैक्टर को छोड़कर सभी वाहनों की बिक्री में झारखंड ने बढ़त बनायी है.
Also Read: रामगढ़ : झूठे केस के खिलाफ प्रदर्शन करेगा वैश्य मोर्चा, केंद्रीय अध्यक्ष ने किया प्रेस कांफ्रेंस