मुखिया पर मारपीट का आरोप
हरिहरपुर(गढ़वा). ओपी क्षेत्र के मेरौनी गांव निवासी समाजसेवी मिथिलेश तिवारी ने हरिहरपुर ओपी को आवेदन देकर लोहरगाड़ा पंचायत के मुखिया विनय तिवारी सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. समाचार के अनुसार समाजसेवी मिथिलेश तिवारी ने मुखिया विनय तिवारी के पांच साल के कार्यकाल […]
हरिहरपुर(गढ़वा). ओपी क्षेत्र के मेरौनी गांव निवासी समाजसेवी मिथिलेश तिवारी ने हरिहरपुर ओपी को आवेदन देकर लोहरगाड़ा पंचायत के मुखिया विनय तिवारी सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है.
समाचार के अनुसार समाजसेवी मिथिलेश तिवारी ने मुखिया विनय तिवारी के पांच साल के कार्यकाल के अलावा मुखिया मद से कराये गये सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मुख्यमंत्री को भेजा था. इसी मामले को लेकर उन्होंने मुखिया विनय तिवारी, ब्रजेश तिवारी, अखिलेश तिवारी व अरविंद तिवारी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इधर लोहरगाड़ा पंचायत के मुखिया विनय तिवारी ने भी थाने में आवेदन देकर मिथिलेश तिवारी पर उनसे लिये गये 20 हजार रूपये वापस नहीं देने का आरोप लगाया है. पुलिस दोनों से प्राप्त आवेदनों से संबंधित मामले की छानबीन कर रही है.