कम न हुआ भक्तों का उत्साह

तूफान व बारिश ने पूजा में डाली खलल, बावजूद गढ़वा : गढ़वा तथा आसपास के क्षेत्र में शारदीय नवरात्र हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. यद्यपि अष्टमी तिथि की रात से तूफान के प्रभाव के कारण तेज हवा व बारिश से श्रद्धालुओं को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ा. आयोजकों को बारिश के कारण पंडाल को बचाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 2:51 AM

तूफान बारिश ने पूजा में डाली खलल, बावजूद

गढ़वा : गढ़वा तथा आसपास के क्षेत्र में शारदीय नवरात्र हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. यद्यपि अष्टमी तिथि की रात से तूफान के प्रभाव के कारण तेज हवा बारिश से श्रद्धालुओं को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ा. आयोजकों को बारिश के कारण पंडाल को बचाने एवं पूजा संपन्न कराने में काफी परेशानी हुई.

बावजूद सभी पंडालों में वेद मंत्र के बीच मां दुर्गा के आह्वान का स्वर गूंजता रहा. नवमी को सुबह से ही हवा के साथ बारिश हो रही थी. बावजूद सभी पूजा पंडालों में समय पर पूजा शुरू हुई. सभी जगह श्रद्धालुओं की उपस्थिति आश्चर्यजनक थी. वहीं दिन भर लगातार बारिश के कारण माता का दर्शन करने बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं की उपस्थिति नगण्य थी.

विजया दशमी के दिन मौसम साफ हुआ. इससे श्रद्धालुओं को प्रतिमा विसजर्न करने में सुविधा हुई. दोपहर बाद जय मां दुर्गे के घोष से पूरा वातावरण गूंज रहा था. लोगों ने देर शाम तक निकट के नदीजलाशयों में प्रतिमा का विसजर्न किया.

यद्यपि सोमवार की शाम पुन: बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने लगी, लेकिन प्रतिमा विसजर्न पर इसका असर नहीं पड़ा. पूरे जिले में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

Next Article

Exit mobile version