हड़ताल के कारण बंद हुए विद्यालय

मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव व बरडीहा प्रखंड के पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के मद्देनजर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के निर्देश के बाद भी कई पारा शिक्षक आधारित विद्यालय में ताला बंद पाये गये. मझिआंव प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तलसबरिया व बरडीहा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बभनी में गुरुवार को सुबह 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 7:48 AM
मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव व बरडीहा प्रखंड के पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के मद्देनजर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के निर्देश के बाद भी कई पारा शिक्षक आधारित विद्यालय में ताला बंद पाये गये. मझिआंव प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तलसबरिया व बरडीहा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बभनी में गुरुवार को सुबह 10 बजे तक ताला बंद पाया गया.
आसपास के ग्रामीणों से पूछने पर बताया गया कि उक्त विद्यालय एक सितंबर से ही बंद पड़ा है. विदित हो कि मझिआंव प्रखंड में 49 व बरडीहा में 18 विद्यालय पूर्णत: पारा शिक्षक आधारित हैं. पारा शिक्षक आधारित विद्यालयों में हड़ताल के मद्देनजर बीआरसी कार्यालय द्वारा सरकारी शिक्षकों, साक्षरता प्रेरकों, बीआरपी तथा सीआरपी को विद्यालय खुला रखने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इस निर्देश का पालन अधिकांश विद्यालयों द्वारा नहीं किया जा रहा है.
इस संबंध में मझिआंव मझिआंव बीपीओ एसके दुबे ने बताय कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तलसबरिया में साक्षरता प्रेरक सकिरा बानो को जिम्मेवारी दी गयी थी. उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. बरडीहा प्रंखड के बीपीओ से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version