500 बच्चों के दांतों की जांच हुई
गढ़वा : जायंट्स सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को चिरौंजिया मवि में डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन जायंट्स के अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी, पूर्व अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय व फेडरेशन के उपाध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपस्थित जायंट्स के पदाधिकारियों ने कहा कि जायंट्स द्वारा […]
गढ़वा : जायंट्स सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को चिरौंजिया मवि में डेंटल जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन जायंट्स के अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी, पूर्व अध्यक्ष अलखनाथ पांडेय व फेडरेशन के उपाध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर उपस्थित जायंट्स के पदाधिकारियों ने कहा कि जायंट्स द्वारा प्रत्येक वर्ष सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत सेवा सप्ताह के दूसरे दिन जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
शिविर में डॉ अशोक सोनी व डॉ रमेश कुमार ने 500 बच्चों के दांतों की जांच की तथा उनके बीच कैल्सियम की गोली व टूथ पेस्ट का वितरण किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी, अलखनाथ पांडेय, विनोद कमलापुरी, नंद कुमार गुप्ता, यूनिट तीन के निदेशक मनोज केसरी, दीपक तिवारी, संतोष मेहता, मुजीबुद्दीन खान, शिक्षक राम प्रदीप राम सहित कई लोग उपस्थित थे.