इलाज की व्यवस्था नहीं
बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया ने पैर पसारा, पर बड़गड़(गढ़वा) : बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों मलेरिया का प्रकोप है. प्रखंड से प्रतिदिन मलेरिया से ग्रसित लोगों की सूचना मिल रही है. इससे देसी चिकित्सकों की चांदी हो गयी है. बड़ी संख्या में मलेरिया से प्रभावित लोग जैसे-तैसे इलाज कराने को विवश हैं. लेकिन […]
बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया ने पैर पसारा, पर
बड़गड़(गढ़वा) : बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों मलेरिया का प्रकोप है. प्रखंड से प्रतिदिन मलेरिया से ग्रसित लोगों की सूचना मिल रही है. इससे देसी चिकित्सकों की चांदी हो गयी है. बड़ी संख्या में मलेरिया से प्रभावित लोग जैसे-तैसे इलाज कराने को विवश हैं.
लेकिन इसके बाद भी बड़गड़ क्षेत्र में न तो डीडीटी का छिड़काव किया गया है और न ही इलाज की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. बड़गड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र में कभी भी चिकित्सक नहीं आते हैं. कभी-कभी एएनएम दिखायी पड़ती हैं. यहां एकमात्र एएनएम की पदस्थापना है. वह भी कभी बैठक एवं कभी वैक्सिन डे के नाम पर गैरहाजिर रहती हैं. नतीजतन लोग पूरी तरह से झोलाछाप चिकित्सकों पर ही निर्भर हैं.
इस संबंध में भंडरिया चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व ही डीडीटी उपलब्ध करा दिया गया है. लेकिन मजदूरी भुगतान के लिए राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण इसका छिड़काव नहीं हो पा रहा है.