बंशीधर मंदिर में सुरक्षा बढ़ायी गयी
नगरऊंटारी (गढ़वा) : नगरऊंटारी स्थित बंशीधर मंदिर में नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए सामवार को यहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी. मंदिर में पहले से तैनात चार-एक के पुलिस बल को बढ़ा कर आठ-एक का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मंदिर की 24 घंटे निगरानी हेतु वाच टावर बनाने का […]
नगरऊंटारी (गढ़वा) : नगरऊंटारी स्थित बंशीधर मंदिर में नक्सली हमले की आशंका को देखते हुए सामवार को यहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी. मंदिर में पहले से तैनात चार-एक के पुलिस बल को बढ़ा कर आठ-एक का पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मंदिर की 24 घंटे निगरानी हेतु वाच टावर बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते को पूर्व नक्सली रामपति और उसके दस्ते द्वारा बंशीधर मंदिर पर हमले की सूचना मिली थी. इसके आलोक में झारखंड पुलिस को सतर्क किया गया था. गढ़वा एसपी प्रियदर्शी आलोक ने रविवार को मंदिर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.
उन्होंने मंदिर में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही नगरऊंटारी एसडीपीओ के माध्यम से मंदिर प्रबंधन समिति और चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को एसडीओ के साथ बैठक करने काे कहा है. बैठक में मंदिर की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया जायेगा.