13 घंटे जाम रहा एनएच 75
सड़क निर्माण में गड़बड़ी के खिलाफ उतरा झामुमो नगरउंटारी (गढ़वा) : एनएच-75 के गुणवत्तापूर्ण निर्माण को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार झामुमो के वरिष्ठ नेता कन्हैया चौबे के नेतृत्व में मंगलवार को सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जंगीपुर में अहले सुबह पांच बजे से जाम कर दिया है़ कार्यकर्ताओं ने […]
सड़क निर्माण में गड़बड़ी के खिलाफ उतरा झामुमो
नगरउंटारी (गढ़वा) : एनएच-75 के गुणवत्तापूर्ण निर्माण को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार झामुमो के वरिष्ठ नेता कन्हैया चौबे के नेतृत्व में मंगलवार को सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जंगीपुर में अहले सुबह पांच बजे से जाम कर दिया है़ कार्यकर्ताओं ने एचएच-75 पर टेंट लगा दिये और धरना पर बैठ गये.
इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. रोड जाम होने से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी़ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़
अंचलाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचकर झामुमो कार्यकर्ताओं को जाम समाप्त करने के लिए मनाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता सक्षम पदाधिकारी द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने की मांग पर अड़े रहे़
कार्यकर्ता पाटिल कंस्ट्रक्शन पर प्राथमिकी दर्ज करने, एकरारनामा रद्द कर दूसरे एजेंसी से काम कराने, कराये गये कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी बनाने, अधूरे पुल-पुलिया का निर्माण पूरा कराने, निर्माण के दौरान प्रतिदिन सड़क पर पानी का छिड़काव कराने की मांग कर रहे थे़ जाम स्थल पर कार्यकर्ता पारंपरिक हथियारों (तीन-धनुष) से लैस थे़ सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया चौबे ने कहा कि ऐसे मौत के सौदागर पाटिल कंस्ट्रक्शन पर प्राथमिकी दर्ज के बदले कार्यावधि में विस्तार किया जा रहा है़
गढ़वा जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि एनएच 75 के निर्माण को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है़ जिला उपाध्यक्ष निर्मल पासवान ने कहा कि सरकार की नियत ठीक नहीं है. निर्धारित समय सीमा के बाद भी एनएच 75 का कार्य पूरा नहीं होने पर सरकार संवेदक को काली सूची में डालने के बजाय कार्याविधि का विस्तार कर रहे हैं.