profilePicture

सुखड़ा नदी में हुआ विसजर्न

रमना (गढ़वा) : रमना प्रखंड में दुर्गापूजा त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया गया. नवमी एवं विजयादशमी के दिन बारिश होने के बावजूद सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 2:52 AM

रमना (गढ़वा) : रमना प्रखंड में दुर्गापूजा त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया गया. नवमी एवं विजयादशमी के दिन बारिश होने के बावजूद सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी.

रमना बाजार दुर्गा मंदिर, सूर्या क्लब सहित सभी पूजा पंडालों से प्रतिमा का विसजर्न किया गया. रमना बाजार दुर्गा मंदिर में पिछले 63 वर्ष से प्रतिमा रख कर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. इस वर्ष पूजा के आयोजन में काफी बदलाव देखा गया.

पूजा को लेकर भव्य पंडाल एवं प्रतिमा को आकर्षक रूप से सजाया गया था. प्रतिमा विसजर्न के दौरान लोगों कंधे पर प्रतिमा रख कर करीब तीन किलोमीटर तक जाकर सुखड़ा नदी में विसजर्न किये. प्रतिमा को कंधा देने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची हुई थी. इसी तरह प्रखंड के अन्य पूजा पंडालों से भी मंगलवार एवं बुधवार को प्रतिमा का विसजर्न किया गया.

Next Article

Exit mobile version