बिजली नहीं, ग्रामीणों ने कर्मी को बंधक बनाया

रमकंडा(गढ़वा) : गढ़वा के रमकंडा प्रखंड में पांच दिनों से बिजली नहीं रहने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को रमकंडा-मेदिनीनगर मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा. सब स्टेशन में तैनात तरूण भारत एजेंसी के सुपरवाइजर नंद कुमार सिंह को बंधक भी बना लिया. करीब एक घंटे बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:56 AM
रमकंडा(गढ़वा) : गढ़वा के रमकंडा प्रखंड में पांच दिनों से बिजली नहीं रहने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को रमकंडा-मेदिनीनगर मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा. सब स्टेशन में तैनात तरूण भारत एजेंसी के सुपरवाइजर नंद कुमार सिंह को बंधक भी बना लिया.
करीब एक घंटे बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक कर्मचारी को मुक्त कराया़ बंधक बनाये गये नंद कुमार सिंह ने कहा कि ब्रेकर खराब होने के कारण रमकंडा में आपूर्ति बंद थी. खराब ब्रेकर की मरम्मत करायी जा रही है. शीघ्र ही यहां बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
कई लोग पहुंचे जामस्थल : बिजली विभाग के दैनिक वेतनभाेगी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण रमकंडा में पिछले पांच दिनों से बिजली की आपूर्ति बंद है. वहीं, विभाग के पदाधिकारी रमकंडा में बिजली की आपूर्ति सामान्य बता रहे थे.
इससे लोग आक्रोशित हो गये़ झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण प्रसाद के नेतृत्व में दिन के करीब एक बजे बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आये़ सब स्टेशन पर कर्मचारी को बंधक बना लिया़ जाम के दौरान जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव भी मौके पर पहुंचे, पर लोगों ने उनकी बात नहीं मानी़ थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक के यह कहने पर कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर आपूर्ति बहाल की जायेगी, लोगों ने जाम समाप्त किया़

Next Article

Exit mobile version