चोट लगने से चालक की मौत
गढ़वा : रमकंडा थाना क्षेत्र के दुर्जन गांव निवासी बोरिंग वाहन के चालक अयोध्या पासवान(40वर्ष) की मौत चोट लगने के कारण हो गयी. समाचार के अनुसार गुरुवार को उक्त चालक वाहन लेकर बरडीहा में बोरिंग करने गया था. इसी दौरान उसे चोट लग गयी. उसे नगरऊंटारी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया, […]
गढ़वा : रमकंडा थाना क्षेत्र के दुर्जन गांव निवासी बोरिंग वाहन के चालक अयोध्या पासवान(40वर्ष) की मौत चोट लगने के कारण हो गयी. समाचार के अनुसार गुरुवार को उक्त चालक वाहन लेकर बरडीहा में बोरिंग करने गया था. इसी दौरान उसे चोट लग गयी. उसे नगरऊंटारी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे डालटेनगंज रेफर कर दिया.
इसी दौरान शहर के संघत मुहल्ला स्थित उसके निवास पर उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजन संजीत पासवान ने आरोप लगाया कि गाड़ी के मालिक नइअर खान व मुंशी ने घटना की सूचना उनलोगों को नहीं दी. अयोध्या के मौत के बाद उन्हें खबर दी गयी. उसने मालिक व मुंशी पर हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है.