सदर अस्पताल का निरीक्षण किया
गढ़वा : राज्य सरकार के निर्देश पर स्वच्छता अभियान को लेकर सोमवार को पूर्वी सिंहभूम से आये पर्यवेक्षक डॉ शाहिद एवं लातेहार अस्पताल प्रबंधक द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. उक्त लोगों ने अस्पताल के साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं की जांच पड़ताल की. उक्त लोगों ने बताय कि अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था में […]
गढ़वा : राज्य सरकार के निर्देश पर स्वच्छता अभियान को लेकर सोमवार को पूर्वी सिंहभूम से आये पर्यवेक्षक डॉ शाहिद एवं लातेहार अस्पताल प्रबंधक द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. उक्त लोगों ने अस्पताल के साफ-सफाई व अन्य सुविधाओं की जांच पड़ताल की. उक्त लोगों ने बताय कि अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार की जरूरत है.
उक्त लोगों द्वारा अस्पताल के जेनरल वार्ड, ड्रेसिंग रूम, सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड, मेडिकल वार्ड, प्रसव कक्ष, उपाधीक्षक कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अस्पताल के साफ-सफाई के लिये उपाधीक्षक को निर्देश दिया. उक्त लोगों ने जनता से भी अपील की है कि अस्पताल के साफ-सफाई में वे भी अपनी भागीदारी निभायें, ताकि अस्पताल को साफ एवं स्वच्छ रखा जा सके. इस मौके पर उपाधीक्षक डॉ पुष्पा सहगल, डॉ रागिनी अग्रवाल, डॉ नाथुन साव, डॉ अरूण साव, डॉ कौशल सहगल, डॉ यूएन वर्णवाल, डॉ राकेश कु मार आदि उपस्थित थे.