ओछी बयानबाजी न करें

गढ़वा : एबीसीआइएल रेहला के साथ राज्य सरकार के 12 मेगावाट बिजली पर हुए करार पर कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं. यह उपलब्धि सांसद वीडी राम के प्रयास के बाद मिली है, जो सरकार स्तर का मामला है. उक्त बातें सांसद प्रतिनिध शिव कुमार पांडेय ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 9:30 AM
गढ़वा : एबीसीआइएल रेहला के साथ राज्य सरकार के 12 मेगावाट बिजली पर हुए करार पर कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं. यह उपलब्धि सांसद वीडी राम के प्रयास के बाद मिली है, जो सरकार स्तर का मामला है.
उक्त बातें सांसद प्रतिनिध शिव कुमार पांडेय ने एक प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय श्रीराम ने जनता के साथ वादा किया था कि बिजली की समस्या की समस्या के साथ-साथ सड़क व पानी की समस्या का भी निदान करेंगे. इसी कड़ी में उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता कर एबीसीआइएल के साथ करार का आग्रह किया था.
जिसके आलोक में सोमवार की रात विद्युत बोर्ड निगम के एसइ कमर्शियल द्वारा एबीसीआइएल के साथ एग्रीमेंट किया गया. लेकिन यहां कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए बयानबाजी कर इस मामले में अपना के्र डिट ले रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि गढ़वा के 238 गांव व टोले, जहां बिजली नहीं पहुंची है, उसके लिए दीनदयाल ज्योति योजना के तहत राशि आवंटित कर दी गयी है.
शीघ्र ही बचे हुये गांव व टोलों में बिजली पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सांसद वीडी राम के द्वारा बिजली, पानी व सड़क के लिए पहल जारी है. साथ ही पिछले दिनों जिले के कई क्षेत्रों में भ्रमण कर सिंचाई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये तत्पर हैं.
प्रेसवार्ता में गढ़वा नगर पंचायत क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि संजय ठाकुर, नगरऊंटारी के ओमप्रकाश गुप्ता, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लाल चौबे, धनंजय तिवारी, गुड्डू तिवारी एवं गुड्डू सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version