टीपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने शुक्रवार को बरडीहा थाना के आदर गांव से टीपीसी के एरिया कमांडर नेजाम अंसारी उर्फ गुलाम मुस्तफा उर्फ ननका(25) को गिरफ्तार किया. उसके पास से 315 बोर की राइफल, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक घड़ी भी बरामद िकये गये हैं. नेजाम पर मझिआंव व बरडीहा थाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 7:33 AM
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने शुक्रवार को बरडीहा थाना के आदर गांव से टीपीसी के एरिया कमांडर नेजाम अंसारी उर्फ गुलाम मुस्तफा उर्फ ननका(25) को गिरफ्तार किया. उसके पास से 315 बोर की राइफल, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक घड़ी भी बरामद िकये गये हैं.
नेजाम पर मझिआंव व बरडीहा थाने में पांच मामले दर्ज हैं. वह 2003 से 2006 तक पीपुल्स वार दस्ता में काम करता था. फिलहाल टीपीसी के उत्तरी गढ़वा जोन का एरिया कमांडर था.
चतरा से आते हैं लेवी वसूलने : गढ़वा एसडीपीओ प्रेमनाथ व सीआरपीएफ के कमांडेंट कैलाश आर्य ने बताया कि टीपीसी का मुख्यालय चतरा जिले में है. गढ़वा में लेवी वसूली के लिए चतरा से दस्ता आता है और यहां से घटना को अंजाम देकर लौट जाता है.

Next Article

Exit mobile version