ग..ओके..शिव चिरकाल से आदिगुरु हैं : शिवपूजन
ग..अोके..शिव चिरकाल से आदिगुरु हैं : शिवपूजन शिवचर्चा का आयोजन3जीडब्ल्यूपीएच12-शिव चर्चा में शामिल श्रद्धालुमझिआंव(गढ़वा). स्थानीय महुआ बगान में शिव शिष्य परिवार ने शिवचर्चा का आयोजन किया. इस अवसर पर बिहार के औरंगाबाद जिले से आये मुख्य अतिथि शिवपूजन सिंह ने प्रवचन के दौरान कहा कि भारतीय आध्यात्म के अवलोकन से यह स्पष्ट है कि महेश्वर […]
ग..अोके..शिव चिरकाल से आदिगुरु हैं : शिवपूजन शिवचर्चा का आयोजन3जीडब्ल्यूपीएच12-शिव चर्चा में शामिल श्रद्धालुमझिआंव(गढ़वा). स्थानीय महुआ बगान में शिव शिष्य परिवार ने शिवचर्चा का आयोजन किया. इस अवसर पर बिहार के औरंगाबाद जिले से आये मुख्य अतिथि शिवपूजन सिंह ने प्रवचन के दौरान कहा कि भारतीय आध्यात्म के अवलोकन से यह स्पष्ट है कि महेश्वर शिव चिरकाल से आदिगुरु हैं. पुरातन काल से इसलिए शिव को रुद्र, पशुपति, महाकाल, महेश्वर, मृत्युंजय आदि उपनामों से जाना जाता रहा है. उन्होंने कहा कि शिव को अपना गुरु मानिये, आपके सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा. इस मौके पर औरंगाबाद के सत्येंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रसाद व मझिआंव के आयोजनकर्ता भिखू राम, अशोका सिंह, शकुंतला देवी सहित दो दर्जन से अधिक गावों के लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार ने किया.