झामुमो का धरना सात को
झामुमो का धरना सात कोनगरऊंटारी (गढ़वा). झारखंड मुक्ति मोरचा ने गढ़वा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने की मांग को लेकर आगामी सात अक्तूबर को अनुमंडल कार्यालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के संगठन प्रभारी निर्मल पासवान ने कहा कि धरना-प्रदर्शन को […]
झामुमो का धरना सात कोनगरऊंटारी (गढ़वा). झारखंड मुक्ति मोरचा ने गढ़वा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने की मांग को लेकर आगामी सात अक्तूबर को अनुमंडल कार्यालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के संगठन प्रभारी निर्मल पासवान ने कहा कि धरना-प्रदर्शन को धारदार बनाने के लिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताअों व समर्थकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी दी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार तीर-धनुष व झंडा, बैनर मांगों के मसर्थन में लिखे तख्ती के साथ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन सभी प्रखंडों में जायेगा, जो निर्धारित कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा. सात अक्तूबर को सभी कार्यकर्ता सुबह 10 बजे तक गोसाईंबाग के मैदान पहुंचेंगे तथा 11 बजे विधानसभा क्षेत्र के कन्हैया चौबे के नेतृत्व में जुलूस अनुमंडल कार्यालय के लिए प्रस्थान करेगा. बैठक में संचालन समिति के सदस्य मुकेश कुमार सिन्हा, देरेंद्र चौबे, सीता राम पासवान, पृथ्वी नाथ तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.