अधिकारों पर चोट न करे सरकार

जन अधिकार यात्रा की टीम गढ़वा पहुंची गढ़वा : नरेगा के राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज ने कहा है कि केंद्र सरकार झारखंड सरकार के साथ मिलकर लोगों के संघर्ष से जीते हुए आर्थिक व सामाजिक अधिकारों को कमजोर कर रही है. ज्यांद्रेज जन अधिकार यात्रा के क्रम में गढ़वा पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 12:30 AM
जन अधिकार यात्रा की टीम गढ़वा पहुंची
गढ़वा : नरेगा के राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज ने कहा है कि केंद्र सरकार झारखंड सरकार के साथ मिलकर लोगों के संघर्ष से जीते हुए आर्थिक व सामाजिक अधिकारों को कमजोर कर रही है. ज्यांद्रेज जन अधिकार यात्रा के क्रम में गढ़वा पहुंचे थे.
गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित टेहरी गांव से शुरू की गयी ज्यां द्रेज की जन अधिकार यात्रा का सोमवार को पांचवा दिन था. इस दौरान वे डंडई, कोलोदोहर, बुलका, करकोमा, चिनिया, विश्रामपुर, जनेवा आदि गांवों में लोगों से मिलकर उनकी स्थिति की जानकारी ली. बुलका में उन्होंने पाया कि मजदूरों को दो-दो साल से मजदूरी नहीं मिली है. सरकार इसके प्रति पूरी तरह से उदासीन है.
दोपहर गढ़वा शहर के रंका मोड़ पर उन्होंने नुक्कड़ सभा के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. ज्यां द्रेज ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, भूमि अधिग्रहण कानून, वन अधिकार कानून, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आदि सभी मामलों में सरकार आम जनता के अधिकार को कमजोर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि वन अधिकार कानून में ग्राम सभा का विशेष अधिकार है. लेकिन इसे भी कमजोर किया जा रहा है. केंद्र सरकार वन अधिकार कानून में जल्दीबाजी इसलिए दिखा रही है, ताकि वह शीघ्रता से कॉरपोरेट घराने को भूमि उपलब्ध कर सके
उन्होंने मनरेगा पर भी सवाल उठाते हुये कहा कि सरकार मनरेगा को भी खत्म करने की भी साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जन अधिकार यात्रा पूरे झारखंड में पांच गु्रप में शुरू की गयी है. सभी यात्रा का मिलान 11 अक्तूबर को रांची में होगी. उस दिन राजभवन के पास जनसभा के माध्यम से जनता के सवालों को रखा जायेगा. गढ़वा में ज्यांद्रेज की टीम पहुंचने पर इप्टा गढ़वा की ओर से उनके जन अधिकार यात्रा का समर्थन किया गया.
इस मौके पर नरेगा वॉच के राज्य समन्वयक जेम्स हेरेंज, जन संग्राम मोर्चा के राजन पासवान, सामाजिक परिवर्तन सहयोग के संजय साहनी, नरेगा सहायता केंद्र मनीका के श्यामा सिंह,ऊषा कुमारी, पार्वती कुमारी, उमेश सिंह, मिथिलेश कुमार, इप्टा के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version