ग…ओके…शहर के शनि मंदिर से चोरी(फोटो)
ग…अोके…शहर के शनि मंदिर से चोरी(फोटो) 5जीडब्लूपीएच18-मंदिर पहुंचकर मामले की जानकारी लेती पुलिस व स्थानीय लोगगढ़वा. शहर के चौधराना बाजार स्थित शनि मंदिर से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी की चोरी कर ली. सोमवार को सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली, तब लोग खोजबीन में जुट गये. मंदिर से […]
ग…अोके…शहर के शनि मंदिर से चोरी(फोटो) 5जीडब्लूपीएच18-मंदिर पहुंचकर मामले की जानकारी लेती पुलिस व स्थानीय लोगगढ़वा. शहर के चौधराना बाजार स्थित शनि मंदिर से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखे दान पेटी की चोरी कर ली. सोमवार को सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली, तब लोग खोजबीन में जुट गये. मंदिर से कुछ ही दूरी पर डीएवी मवि के समीप दानपेटी मिला. उसका ताला टूटा हुआ था. उसमें रखे चढ़ावे की राशि गायब थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी सहित कई लोग मंदिर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. संतोष केसरी ने बताया कि दानपेटी ग्रिल के अंदर रखी हुई थी, जिसे चोर ने नमक का बोरा लगा कर निकाल लिये अौर उठा ले गये. बताया जा रहा है कि शहर में नशेड़ियों द्वारा इस तरह का कार्य किया जाता रहा है. विदित हो कि शहर में दर्जनों लोग हेरोइन(ब्राउन शूगर) के आदि नशेड़ी हैं और वे अपनी लत पूरी करने के लिए आये दिन छोटी-मोटी चोरी कर अपने लत को पूरा करते हैं.