ग्रामीणों ने केरोसिन जब्त किया

ग्रामीणों ने केरोसिन जब्त किया 5 जीडब्ल्यूपीएच23- जब्त किरोसिन के साथ ग्रामीण खरौंधी(गढ़वा). प्रखंड के अंधरी गांव में ग्रामीणों द्वारा कालाबाजारी के 10 लीटर केरोसिन जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया. बाद में डीलर द्वारा ग्रामीणों से माफी मांगने के बाद डीलर को छोड़ दिया गया. समाचार के अनुसार अंधरी गांव में 10 लीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

ग्रामीणों ने केरोसिन जब्त किया 5 जीडब्ल्यूपीएच23- जब्त किरोसिन के साथ ग्रामीण खरौंधी(गढ़वा). प्रखंड के अंधरी गांव में ग्रामीणों द्वारा कालाबाजारी के 10 लीटर केरोसिन जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया. बाद में डीलर द्वारा ग्रामीणों से माफी मांगने के बाद डीलर को छोड़ दिया गया. समाचार के अनुसार अंधरी गांव में 10 लीटर केरोसिन समूह के डीलर सुशीला देवी द्वारा बेचा गया था. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने उक्त केरोसिन को जब्त कर लिया. इसके बाद ग्रामीण सूबेदार अंसारी, कृष्णा सिंह, अशगर अंसारी, जन्नत हुसैन, चंद्रकेश सिंह आदि ने पहुंचकर डीलर को सुधरने की चेतवानी दी. डीलर की ओर से उसके ससुर मदन सिंह ने ग्रामीणों से माफी मांगी और आनेवाले समय में गलती नहीं दुहराने का वादा किया. थाना में डीलर द्वारा गलती नहीं करने का एकरारनामा बनाया गया. इसके बाद उसके मामले को समाप्त कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version