रक्सैल बाबा मेला की शुरुआत आज से

रक्सैल बाबा मेला की शुरुआत आज से गढ़वा. रक्सैल बाबा के पास मेले के आयोजन को लेकर यज्ञसमिति की बैठक सोमवार को रक्सैल बाबा के प्रांगण में की गयी. इसमें तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान कहा गया कि यज्ञ संपन्न कराने के लिए यज्ञाचार्य विनय पांडेय, प्रवचनकर्ता के रूप में काशी के हेमश्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:48 PM

रक्सैल बाबा मेला की शुरुआत आज से गढ़वा. रक्सैल बाबा के पास मेले के आयोजन को लेकर यज्ञसमिति की बैठक सोमवार को रक्सैल बाबा के प्रांगण में की गयी. इसमें तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान कहा गया कि यज्ञ संपन्न कराने के लिए यज्ञाचार्य विनय पांडेय, प्रवचनकर्ता के रूप में काशी के हेमश्री आचार्य, प्रेमनाथ पांडेय व रामविनय त्रिपाठी का आगमन होगा. साथ ही कई अनके संत और विद्धान भी यज्ञ में पहुंच रहे हैं. मंगलवार को दिन में यज्ञस्थल से जलयात्रा निकाली जायेगी, जो जाटा देवीधाम होते गोरेया स्थान घीवहा नदी संगम तक पहुंचेगा. वहां से जल भरने के पश्चात यज्ञस्थल तक जलयात्रा पहुंचेगा. बैठक में कहा गया कि सात अक्तूबर को गढ़देवी मंदिर के प्रांगण से पदयात्रा निकाली जायेगी. उक्त पदयात्रा में शामिल होने के लिये मुंबई से फिल्म कलाकार शुभम तिवारी, निर्माता जयवर्धन तिवारी, टी सीरिज के गायक विष्णु राजा, फिल्म निर्देशक विनोद सिन्हा आदि भी पहुंच रहे हैं. बैठक में भोला प्रसाद यादव, जयगणेश पांडेय, प्रेम दीवाना, प्रमोद ठाकुर, अनिल मेहता, पप्पू कुमार, उपेंद्र कुमार, नंदलाल मेहता आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version