ग…ओके… जांच के बाद ही कार्रवाई होगी : सीएस
ग…अोके… जांच के बाद ही कार्रवाई होगी : सीएससीएस ने अनुमंडलीय अस्पताल में छेड़खानी मामले की जांच कीनगरऊंटारी (गढ़वा). जिले के सिविल सर्जन विंदेश्वरी रजक ने सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके रमण पर एएनएम विंपी कुमारी द्वारा लगाये गये […]
ग…अोके… जांच के बाद ही कार्रवाई होगी : सीएससीएस ने अनुमंडलीय अस्पताल में छेड़खानी मामले की जांच कीनगरऊंटारी (गढ़वा). जिले के सिविल सर्जन विंदेश्वरी रजक ने सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके रमण पर एएनएम विंपी कुमारी द्वारा लगाये गये छेड़खानी के मामले की जांच की तथा आरोप लगाने वाली एएनएम विंपी कुमारी व ड्यूटी पर उपस्थित अन्य कर्मियों का बयान कलमबद्ध किया. सिविल सर्जन ने कहा कि मामले की जांच पूरा होने के बाद ही दोषी पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि चिकित्सक डॉ एसके रमण पर पहले इस तरह के आरोप नहीं लगे हैं. मामला है तो अस्पताल के चिकित्सक व एएनएम की सहमति से मामलाका समाधान किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान अनुबंध पर रखे गये कर्मियों ने लंबे समय से बकाया मानदेय भुगतान की मांग किया. सिविल सर्जन ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही बकाये मानदेय का भुगतान कराया जायेगा. इस दौरान अस्पताल के उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह, वरीय चिकित्सक श्याम सुंदर पासवान, डॉ सुचित्रा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.