1…ओके..12 सदस्यीय जिलास्तरीय कबड्डी टीम का चयन

1…अोके..12 सदस्यीय जिलास्तरीय कबड्डी टीम का चयनचयनित खिलाड़ी 9-10 अक्तूबर से जमशेदपुर में आयोजित 10वीं झारखंड राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे6जीडब्लूपीएच13-चयनित जिला कबड्डी टीम के साथ पदाधिकारीप्रतिनिधि, गढ़वा. जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में स्थानीय बालिका मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित ओपन चयन ट्रायल प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 9:04 PM

1…अोके..12 सदस्यीय जिलास्तरीय कबड्डी टीम का चयनचयनित खिलाड़ी 9-10 अक्तूबर से जमशेदपुर में आयोजित 10वीं झारखंड राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे6जीडब्लूपीएच13-चयनित जिला कबड्डी टीम के साथ पदाधिकारीप्रतिनिधि, गढ़वा. जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में स्थानीय बालिका मध्य विद्यालय के मैदान में आयोजित ओपन चयन ट्रायल प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया. उक्त खिलाड़ी 9-10 अक्तूबर को जमेशदपुर में आयोजित 10वीं झारखंड राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चयन प्रतियोगिता की शुभारंभ जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी व कोषाध्यक्ष जीनाहुद्दीन खां ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इसकी जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने बताया कि ओपन चयन ट्रायल प्रतियोगिता में जिले के 72 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा ने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ी जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. जिले में कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के लिए जिले में कबड्डी संघ की तीन सदसीय की नयी कमेटी का गठन किया है, जो जिले में कबड्डी खेल को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. मौके पर जिला कबड्डी संघ के संयोजक कौशलेश तिवारी,कोषाध्यक्ष चंद्रबहादुर सिंह, अभय सिन्हा,संजय प्रताप देव,ललन पहलवान, पंकज द्विवेदी,अनिल कश्यप आदि उपस्थित थे.जिन खिलाड़ियों का चयन किया गयाराजवंश चंद्रवंशी को कप्तान, किशोर कुमार, अनिल कुमार, अहमद रजा, राजन कुमार केसरी, जिशान अख्तर, अजय प्रसाद पटेल, सेजु प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, उपेंद्र राम, शशि कुमार, पंकज कुमार, अजय कुमार बैठा का नाम शामिल है. कोच के रूप में चंदन तिवारी, मैनेजर के रूप में सुधीर कुमार वर्मा को रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version