झाड़ी में मिली नवजात बच्ची
झाड़ी में मिली नवजात बच्चीफोटो (5)-नवजात बच्ची.नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के अधौरा ग्राम स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के पीछे बॉकी नदी के पास झाड़ी में मंगलवार को एक नवजात बच्ची फेंकी हुई मिली. उक्त नवजात बच्ची को गांव के ही एक महिला बरती देवी ने अहले सुबह नदी के किनारे जाने के क्रम में देखा. […]
झाड़ी में मिली नवजात बच्चीफोटो (5)-नवजात बच्ची.नगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के अधौरा ग्राम स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के पीछे बॉकी नदी के पास झाड़ी में मंगलवार को एक नवजात बच्ची फेंकी हुई मिली. उक्त नवजात बच्ची को गांव के ही एक महिला बरती देवी ने अहले सुबह नदी के किनारे जाने के क्रम में देखा. उक्त मिहला ने गांववालों की इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर उक्त नवजात बच्ची को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने के बाद पुलिस स्थल पर पहुंच कर उक्त बच्ची का स्वास्थय जांच अनुमंडलीय अस्पताल में कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया. लोगों ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि बच्ची होने के कारण किसी महिला ने उसे झाड़ी में फेंक दिया है. नवजात बच्ची मिलने की खबर सुन कर एक दर्जन से अधिक दंपतियों ने उस नवजात बच्ची को अपनाने की इच्छा व्यक्त किया, लेकिन बरती देवी ने उक्त बच्ची को किसी को देने से इंकार कर दी. उसने कहा कि भगवान ने उक्त बच्ची को उसे दिया है तो वह दूसरे को क्यों देंगी.