बुका प्रावि में बंधक बनाये गये बीइइओ

बुका प्रावि में बंधक बनाये गये बीइइओ मध्याह्न भोजन बंद रहने एवं छात्रवृत्ति में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने तालाबंदी की 7जीडब्ल्यूपीएच15-तालाबंदी करते ग्रामीण 7जी डब्ल्यूपीएच 14-तालांबदी के कारण बरामदे में बैठे विद्यार्थी भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड स्थित प्रावि बुका में दो माह से मध्याह्न भोजन बंद रहने एवं छात्रवृत्ति में गड़बड़ी के आरोप को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 6:43 PM

बुका प्रावि में बंधक बनाये गये बीइइओ मध्याह्न भोजन बंद रहने एवं छात्रवृत्ति में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने तालाबंदी की 7जीडब्ल्यूपीएच15-तालाबंदी करते ग्रामीण 7जी डब्ल्यूपीएच 14-तालांबदी के कारण बरामदे में बैठे विद्यार्थी भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड स्थित प्रावि बुका में दो माह से मध्याह्न भोजन बंद रहने एवं छात्रवृत्ति में गड़बड़ी के आरोप को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला बंदी की. इसकी सूचना पर तालाबंदी समाप्त कराने पहुंचे बीइइओ कौशल किशोर चौबे को भी ग्रामीणों ने बंधक बनाया.तालाबंदी के कारण विद्यालय में पठन-पाठन बाधित रहा तथा बच्चों को बरामदे में बैठना पड़ा. ग्रामीण दिलीप राम, जया पासवान, बुचुल पासवान, प्रमिला देवी, वीणा देवी, अमोला देवी, लालती देवी, घुरबिगन राम, अरविंद पासवान, चंपा पासवान, चंपा देवी आदि ने बताया कि पूर्व के प्रधानाध्यापक जय कुमार यादव ने वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति का वितरण अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के छात्राओं को सूची के अनुसार नहीं किया गया है. जिसके कारण बड़ी संख्या में विद्यार्थी वंचित रह गये हैं. ग्रामीणों ने कहा कि 17 अगस्त से विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद है. इसकी शिकायत बीडीओ एवं बीइइओ को लिखित रूप से की गयी है, जिस पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इस अमल नहीं किया गया. वर्तमान प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि पूर्व के प्रधानाध्यापक श्री यादव में मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट बीआरसी में जमा नहीं की गयी थी. जिसके कारण मध्याह्न भोजन की राशि उपलब्ध नहीं हो सकी है. जबकि पूर्व प्रधानाध्यापक श्री यादव ने बताया कि मध्याह्न भोजन का दायित्व पारा शिक्षक विकास कुमार पर है. वे ही इस संबंध में बता सक ते हैं. उन्होंने छात्रवृति वितरण में लगे आरोप को झूठा बताया है. जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. डीएसइ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने आंदोलन वापस लिया.

Next Article

Exit mobile version